बीसीसीएल अधिकारी के पुत्र सुयश ने किया अपने नाम को सार्थक, पास की गेट-2021 की परीक्षा, लाया अपने पेपर में पहला स्थान

धनबाद (प्रशांत झा): काले हीरे यानी कोयला का उत्पादन व विपणन करने वाली मिनी रत्न कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अधिकारी व धनबाद निवासी संदीप शर्मा ने पुत्र सुयश शर्मा ने गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट) की परीक्षा पास की है. अपने नाम के अनुरूप 25 वर्षीय सुयश ने गेट की परीक्षा शानदार अंकों से उत्तीर्ण की है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र सुयश ने कुल 100 अंकों में से 93. 22 मार्क्स हासिल किया है. वहीं, उसने अपने पेपर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उसका गेट स्कोर 979 है.  

        सुयश की इस सफलता पर उसके माता-पिता, स्वजनों, परिजनों एवं शुभचिंतकों में हर्ष है. उल्लेखनीय है कि सुयश के पिता संदीप शर्मा बीसीसीएल के कार्मिक विभाग में उप प्रबंधक हैं. फिलवक्त, श्री शर्मा कोयला नगर स्थित केएनटीए विभाग में कार्यरत है. उपर्युक्त जानकारी बीसीसीएल की जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) नीलांजना चक्रवर्ती ने दी.