मास्टर ग्रेडेशन की सूची पर आपत्ति दर्ज करने डीएसई कार्यालय पहुँचे शिक्षक, सूची को बताया त्रुटिपूर्ण

धनबाद. शिक्षा विभाग द्वारा जारी वरीयता सूची (मास्टर ग्रेडेशन) में गड़बड़ी को लेकर शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल आपत्ति दर्ज करने शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय पहुँचे.   प्रतिनिधि मंडल ने डीएसई को मांगो का ज्ञापन सौपा. प्रतिनिधि मंडल ने बताया शिक्षा विभाग के द्वारा सरकारी विद्यालयों में कार्यरत मिडिल स्कूल के शिक्षकों की जारी की गई वरीयता सूची में कई तरह की त्रुटियां है. सूची में ग्रेड 1 के शिक्षकों को ग्रेड 4 के शिक्षकों से पहले रखा गया है जबकि वरीयता सूची में ग्रेड 4 में कार्यरत शिक्षकों को पहले रखा जाना नियमानुकूल है. वर्ष 2015 - 16 में नियुक्त स्नातक प्रशिक्षित सभी शिक्षक नियुक्ति तिथि से ग्रेड 4 में कार्यरत है परन्तु सूची में ग्रेड 4 के कॉलम में तिथि दर्ज नही है. जिले के कुछ शिक्षकों का सूची में नाम है. इन सब के अलावे भी कई अन्य त्रुटियां वरीयता सूची (मास्टर ग्रेडेशन) में पाई गई है. सभी स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकगण त्रुटिपूर्ण सूची पर आपत्ति दर्ज करते हुए सुधार की मांग करते है. प्रतिनिधि मंडल में चन्द्रदेव राणा, प्रभात कुमार, अरविंद यादव, राकेश कुमार आदि शामिल थे.