बीआईटी सिंदरी में दूसरे दिन फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम जारी रहा.

सिंदरी 10 दिसंबर (सतीश चंद्र मिश्र) : बीआईटी सिंदरी में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम थ्रू एनकेएन के तहत दूसरे दिन रेगुलराइजेशन व ऑप्टिमाइजेशन एवं सीएनएन के साथ ऑब्जेक्शन डिटेक्शन व कैरेक्टर रिकॉग्नाइजेशन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. कैरक्टर रिकॉग्निशन की मदद से किसी भाषा के वर्णों को तेनसर फलों तथा कैरास लाइब्रेरी के माध्यम से पहचाना जाता है.

दूसरे दिन कोऑर्डिनेटर प्रो. डॉ. एस सी दत्ता एवं प्रो. रंजीत के साथ 33 प्रोफेसर एवं 20 छात्र-छात्राएं मौजूद थे.