दक्षिणी छोर स्टेशन के लिए बन रही सड़क के 26 जनवरी तक पूर्ण होने के आसार, बढ़ाए जाएंगे टिकट काउंटर, एस्केलेटर और लिफ्ट भी लगेगी

धनबाद. झरिया पुल के बगल से होकर धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर को जोड़ने वाली निर्माणाधीन 35 फीट चौड़ी फोर लेन सड़क के आगामी 26 जनवरी तक शुरू होने के आसार है. डीआरएम अनिल कुमार मिश्र ने इसके संकेत दिए है.  

उन्होंने  बताया रेलवे इसकी पूरी पूरी कोशिश कर रही है. किसी कारण से 26 जनवरी तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही होने पर अगले माह फरवरी में इसे जरूर शुरू कर लिया जाएगा.  

उन्होंने बताया रोड के साथ साथ सबवे (अंडर पास) बनाने की भी योजना है. सबवे लिमिटेड हाइट सबवे (एलएचएस) बनेगा, जिसकी हाइट और चौड़ाई साढ़े पांच मीटर होगी. डायमंड क्रॉसिंग के पास इसे बनाया जाएगा. फोर लेन सड़क बनने के बाद यात्री सुगमता से धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर तक आ जा सकेंगे.

उन्होंने कहा इस व्यवस्था के बाद बैंक मोड़, झरिया की तरफ से आनेवाले यात्रियों को धनबाद स्टेशन आने के लिए नार्थ साइड नही आना पड़ेगा. इसके साथ साथ बैंक मोड़ ओवर ब्रिज पर वाहनों का लोड भी कम होगा.  

3 अतिरिक्त जेनरल काउंटर खुलेंगे : 

उन्होंने बताया इस सुविधा के बाद दक्षिणी छोर पर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. यात्रियों की संख्या के आधार पर दक्षिणी छोर में जेनरल टिकट काउंटर बढ़ाए जाएंगे. वर्तमान में दो काउंटर संचालित है. 3 और काउंटर बढ़ाने की योजना है.   

बंद पुराने फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल प्लेटफॉर्म 8 के लिए होगा : 

उन्होंने बताया आम यात्रियों के लिए दक्षिणी छोर से उत्तरी छोर की तरफ नया फुट ओवर ब्रिज बना दिया गया है. ऐसे में बंद पुराने फुट ओवर ब्रिज को रेल यात्रियों की सुविधा के लिए इसे प्लेटफॉर्म संख्या 8 पर उतारने की योजना है. इसके साथ साथ नए फुट ओवर ब्रिज में सेड का निर्माण भी कराया जाएगा.  

दक्षिणी छोर का कायाकल्प जल्द,  एस्केलेटर और लिफ्ट लगेंगे

उन्होंने बताया दक्षिणी छोर के स्टेशन का काया कल्प किया जाना है. उत्तरी छोर के जैसा ही लुक दक्षिणी छोर को दिया जाएगा. धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर पर छह एस्केलेटर और दो लिफ्ट का निर्माण होना है. यही सभी कार्य अगले छह माह में पूर्ण कर लेने का लक्ष्य है.