महिला टीम ने संभाला जरुरतमंदो को भोजन पहुंचाने का मोर्चा.

सिंदरी / बलियापुर 08 अप्रैल (सतीश चंद्र मिश्र ) : लॉकडाउन के दौरान बहुत सारे राजनैतिक, सामाजिक संगठनों, एन जी ओ इत्यादि के लोग आगे आकर समाज के जरूरतमदों के बीच जाकर उनके कल्याण के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं. सिंदरी का प्रशिद्ध शैक्षणिक संस्थान  बी आई टी सिंदरी के लेडीज क्लब के प्राध्यापको की पत्नियां सदस्य है, ने  जन अधिकार मंच के तत्वाधान में फुड पैकेट वितरण की कमान खुद संभाली.

आर के वन के सहिस बस्ती मे अध्यक्षा समेत मीनाक्षी शरण, सविता सिंहा एवं रीना सिंह द्वारा फुड पैकेट्स का वितरण जरूरतमंदो के बीच किया गया. श्रीमती सिंहा ने कोरोना संकट मे आगे भी मंच को सहयोग का आश्वासन दिया है l लेडीज क्लब के सहयोग से  पहले से चल रहे फूड पैकेट वितरण कार्यक्रम में आज से १०० पैकेट जोड़ देने से अब पैकेट्स की कुल संख्या  250 हो गई है. क्लब की  अध्यक्षा श्रीमती सरिता सिन्हा ने इस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए जन अधिकार मंच सिंदरी के रंजीत कुमार के प्रति आभार प्रकट किया तथा मंच के कार्यकर्ताओं को जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामना  दिया.