झारखंड में कोरोनावायरस का तीसरा मामला सामने आया, बांग्लादेश से लौटी थी बोकारो की महिला

बोकारो/धनबाद. झारखंड में कोरोनावायरस का तीसरा मामला सामने आया है. रविवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी पुष्टि की गई है. बोकारो के चंद्रपुरा स्थित तेलो की रहनेवाली है. महिला के साथ उसके पति और अन्य दो दंपती बांग्लादेश गए थे.

इनकी ट्रैवेल हिस्ट्री को देखते हुए बोकारो प्रशासन की ओर से सभी छह लोगों को बोकारो के गुरु गोविंद इंजीनियरिंग स्कूल में क्वारेंटाइन किया गया था. साथ ही उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे. इनमें से एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

बोकारो डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि मरीज के घर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचेगी और पूरी जानकारी ली जाएगी.

झारखंड में कोरोनावायरस का ये तीसरा मामला है. इससे पहले दो अप्रैल को हजारीबाग के 55 वर्षीय संदिग्ध में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. मरीज 55 वर्षीय मरीज पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक विवाह समारोह से 29 मार्च को लौटा था.

इससे पहले 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना से संक्रमित मरीज का पहला मामला सामने आया था. मलेशिया से धर्म प्रचार के लिए रांची आई युवती में कोरोना संक्रमण मिला था.