धनबाद पुराना बाजार के तिब्बतियों ने मनाया दलाई लामा के नोबेल पुरस्कार जीतने की 30 वीं वर्षगांठ

धनबाद. तिब्बती रिफ्यूज स्वेटर मार्केट न्यू रेलवे स्टेशन पुराना बाजार के तिब्बती लोगों ने दलाई लामा को नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने के उपलक्ष पर 30 वां वर्षगांठ मनाया.

तिब्बती एसोसिएशन के प्रवक्ता एल्जा सो ने बताया कि दलाई लामा जी को नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिब्बत के स्वतंत्रता संघर्ष को मान्यता देने का प्रतीक है तथा इस बात का संकेत भी है कि अंतरराष्ट्रीय समाज अहिंसा पर आधारित इस संघर्ष की सराहना करता है.

उन्होंने भारत सरकार की सराहना की तथा भारतीय जनता को  भी धन्यवाद कहा! इस अवसर पर यहां के प्रधान ओलो, सोनम, लोंदन, दावा, तोंद इन तथा यहां पर आए समस्त तिब्बती महिलाएं  एवं पुरुषों ने पूजा-अर्चना की.