जनहित की समस्याओं के निराकरण हेतु राकोपार्टी ने बीडीओ को मांग पत्र सौपा

निरसा(बी के सिंह) :- जनता की हितों की रक्षा हेतु राष्ट्रवादी कोंग्रेस पार्टी के प्रधान महासचिव उमेश गोस्वामी ने बुधवार को निरसा प्रखण्ड कार्यालय कक्ष में वीडियो को मांग पत्र सौपा. बीडीओ को दिए गए मांग पत्र में कहा गया है कि सीनियर सिटीजन महिला व पुरुषों को हर महीने पेंशन के रूप में एक हजार रुपया दिया जाएगा, प्रारम्भ में कुछ लोंगों को मिला भी. पिछले एक साल से बन्द है. इस अवधि में तीन से चार हजार आवेदन निरसा प्रखण्ड कार्यालय में दिए गये जो अबतक अधिकारियों के टेबुल की शोभा बढ़ा रही है जो दुखद ही नही चिंतनीय भी है. कामोवेश यही हाल एग्यारकुंड व कलियासोल प्रखण्ड की है. इन प्रखंडों में भी तीन से चार हजार आवेदन लंबित हैं. बीडीओ बिकास कुमार राय ने कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुये समुचित करवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पेंशन योजना के लिये सरकार की अनुमति प्राप्त हो चुकी है मगर तकनीकी कारणों से विलम्ब हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगले माह से इस दिशा में करवाई सुरु होने की उम्मीद है. मोके पर प्रदेश प्रधान महासचिव उमेश गोस्वामी मिंटू कुमार अनंत गोप मंगल रावत सचिन रवानी शेख जन्नत अशोक को रविदास प्रदीप महतो मोहम्मद इस्लाम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे .