कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ संयुक्त मोर्चा द्वारा कोल इंडिया में दूसरा दिन हड़ताल जारी

पंचेत(बंटी झा) :- कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ संयुक्त मोर्चा द्वारा कोल इंडिया में 3 दिनों की हड़ताल का आवाहन किया गया है. जिसका दूसरा दिन भी बीसीसीएल एरिया 12 दहीबाड़ी परियोजना में सत प्रतिशत सफल रहा. मौके पर संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने कहा मजदूर शुक्रवार को भी स्वतः अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराया है. कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ मजदूर एकजुट है. क्योंकि यह लड़ाई मजदूरों की अस्तित्व की लड़ाई है. अगर तीन दिवसीय हड़ताल से सरकार कमर्शियल माइनिंग को वापस नहीं लेता है तो मजदूर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को भी तैयार है.