निरसा में नुक्कड़ नाटक कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

 नहीं करेंगे यदि मतदान,   होगा बहुत बड़ा नुकसान.

लालच देकर वोट जो मांगे,  भ्रष्टाचार करेगा आगे.  

लोकतंत्र का भाग्य विधाता, होता जागरूक मतदाता.  

धनबाद : स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत निरसा प्रखंड के निरसा साप्ताहिक बाजार में कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया गया. नुक्कड़ नाटक करके लोगों को मतदान की महत्ता को बतलाया गया. उन्हें बताया गया कि उनका एक वोट कितना कीमती है. अपने बहुमूल्य वोट को बर्बाद ना करें और सभी काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करें.

इस दौरान कलाकारों द्वारा मतदान सम्बन्धी स्लोगन लिखे बैनर के माध्यम से भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. किसी के लालच बहकावे में आए बिना अपने बुद्धि विवेक से सही प्रत्याशी का चयन कर उन्हें वोट दें. जिससे प्रदेश का विकास हो. किसी तरह के प्रलोभन में ना आएं.   

लोगों को बताया गया कि वोट अवश्य दें. वोट देना सभी. का अधिकार है. उनसे अपील किया गया कि देश के महापर्व में शामिल होकर मतदान करें व दुसरों को भी प्रेरित करें.