पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के मां के निधन पर शोक की लहर, अंतिम संस्कार पर उमरा जन सैलाब

निरसा(बी के सिंह) :-  मासस के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी की मां अंजली चटर्जी( 70 ) की  इलाज के दौरान आज सुबह पांच बजे कोलकता के अस्पताल में निधन हो गया. वे कैंसर के रोग से पीड़ित थी और तीन महीने से उनका इलाज कोलकता में चल रहा था. अचानक बिगड़ी हालात की जानकरी प्राप्त होते ही अरुप चटर्जी अपने शुभचिंतकों के साथ कल शाम को ही कोलकता रवाना हो गये थे. आज उनका पार्थिव शरीर निरसा स्थित राजा कोलियरी आवास लाया गया.   उनके निधन की सूचना पाकर शुभचिंतकों व पार्टी कार्यक्रयाओं में शोक की लहर छा गई. उनके राजा कोलियरी आवास पर शोक संवेदना प्रगट करने वालों का तांता लग गया. पार्टी के वरिष्ठ नेता अगम राम ने बताया कि स्व अंजली चटर्जी जीवन पर्यन्त मासस की सक्रिय कार्यकर्ता रही, वे एक विदुषी, धर्मपरायण मृदुभाषी महिला थी. उनके पति पूर्व विधायक गुरुदास चटर्जी निरसा विधानसभा का तीन बार विधायक रहे. अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले एक जुझारू थे. वे शोषित दलितों गरीब असहाय लोंगों की आवाज थे. उनकी हत्या धनबाद से लौटते समय गोविंदपुर थाना क्षेत्र के देवली के निकट उनकी हत्या गोली मार कर कर दी गई थी. उसके बाद उनके एक मात्र पुत्र अरुप चटर्जी विधायक बने. अरुप चटर्जी भी निरसा विधानसभा के तीन बार विधायक रहे. पिछले 2019 के चुनाव में उन्हें हार मिली. बेटे अरुप चटर्जी के विधानसभा चुनाव में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जनता के बीच जाकर विजय श्री का आशिर्बाद लिया था. श्री अगम राम ने कहा कि उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट समय मे सम्भव नही है. श्री राम ने कहा कि उनका स्वभाव इतना मृदु था की पार्टी कार्यकर्ताओं को बेटे के समान प्यार देती थीं, यह कमी हमलोंगों को हमेशा खलेगी. उनका अंतिम संस्कार निरसा के भलजोड़िया स्थित स्मशान धाट पर सम्पन्न हुआ. अपनी स्व मां को अरुप चटर्जी ने मुखग्नि दी.

शोकसम्वेदना ब्यक्त करने वालों में पूर्व विधायक बिनोद सिंह, आनन्द महतो,उपेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह,रंजन सिंह,अगम राम, कार्तिक दत्ता, लल्लू ओझा,मनजीत सिंह, सहित हजारों लोग शामिल थे.