अर्णव गोस्वामी के साथ जो हुआ पत्रकारिता जगत के लिए काला दिन- ज्ञान रंजन सिन्हा

धनबाद. मुंबई में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक और देशभक्त पत्रकार अर्णव गोस्वामी के साथ जो हुआ, ये पत्रकारिता जगत के लिए काला दिन है. कांग्रेस की परंपरा लोकतंत्र को हत्या करने की रही है. भारतीय जनता पार्टी,धनबाद (ग्रामीण) ज़िला मुंबई में हुए प्रेस पत्रकारिता पर कांग्रेस के इशारों पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा किये गये हमले की घोर निंदा करती है.

उक्त बातें गोविंदपुर में आयोजित कैंडल मार्च के अवसर पर उपस्थित धनबाद ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कही. इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेस पर हुए हमले के विरोध में हरदेव राम स्मृति भवन से सुभाष चौक,गोविंदपुर तक कैंडल मार्च निकाला गया.

कैंडल मार्च का नेतृवत भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने किया. आज के कैंडल मार्च में नवल चौधरी,संजय सिंह पिंटू, बिपिन दाँ, दिनेश मंडल,बम बम साव,आयुष राणा, अमरदीप सिंह,रति रंजन गिरि, महेश महतो,सुबोध सिंह, पंकज सिंह,अनूप साव, रमेश महतो,सुरेश किस्कू,राजेश चौधरी, किसन महाराज, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.