गोमो में सड़क दुर्घटना में महिला की मृत्यु,ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

गोमो : हरिहरपुर थाना अंतर्गत सुकुडीह गांव में शनिवार को सड़क पार कर रही महिला को एक बाईक ने टक्कर मार दी जिससे उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े जिसमें एक युवक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए तोपचांची ले जाया गया जबकि दो युवकों को ग्रामीणों ने एक कमरे में बंद कर दिया.

बताया जाता है कि स्थानीय थाना अंतर्गत गुंघसा पंचायत निवासी साहबजान अंसारी की पत्नी जाहिदा बीबी(50) सड़क पार कर रही थी इस दौरान स्प्लेंडर पर सवार तीन युवक आजाद नगर की ओर से खरियो जा रहे थे इसी क्रम में सुकुडीह के पास सड़क पार कर रही महिला जाहिदा बीबी को उक्त बाइक सवार युवकों ने धक्का मार दिया. महिला हर दिन की तरह स्कूल में आज भी खाना बनाने के लिए आ रही थी जहां हादसे का शिकार हो गई.

घटना के बाद सड़क पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और देखते देखते लोगों ने सड़क को दोनों ओर से जाम कर दिया और शव को सड़क पर रख दिया जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी और गोमो- बाघमारा मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया.

 सूचना मिलते ही हरिहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाना चाहा लेकिन ग्रामीण नही माने तथा वह मौके पर बाइक सवार युवकों के परिजन और वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान थाना के एएसआई रौशन वर्णवाल को ग्रामीणों का सामना भी करना पड़ा.

ग्रामीणों के तेवर को देखते हुए और भी थाने से जवानों को बुला लिया गया. काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम को हटाया,पुलिस शव को अपने साथ थाना ले गई जिसके बाद कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा जाएगा. इस दौरान साढ़े 10 बजे से पौने एक बजे तक सड़क मार्ग पूरी तरह से जाम रहा जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं पुलिस द्वारा कमरे में बंद रखे दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया.

Web Title : WOMAN KILLED IN ROAD ACCIDENT IN GOMOH, VILLAGERS JAM ROAD

Post Tags:

Gomoh news