महिला हेल्पलाइन नंबर, शक्ति एप जारी

धनबाद : महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड, रांची ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन, शक्ति एप जारी किया है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए झारखण्ड पुलिस की आइटी विंग ने शक्ति एप का निर्माण किया है. एप को गुगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है.

शक्ति एप में सुरक्षा के टिप्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर भी सेव किया जा सकता है. इसमें एक हेल्प बटन भी उपलब्ध है. आपातकालीन स्थिति में हेल्प बटन दबाने से सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है.

शक्ति एप का संचालन करने के लिए मोबाइल फोन का जीपीएस नेविगेशन प्रणाली और मोबाइल डाटा ऑन होना चाहिए. शक्ति एप के साथ महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड, रांची ने लोगों की सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 9771432103, चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर 8877444444 और डायल 100 तथा डायल 112 भी जारी किया है.