ब्लॉक- II क्षेत्र में सुरक्षा जागरूकता को लेकर आयोजित की गई कार्यशाला

बाघमारा : हरिणा बागान स्थित सुभाष भवन मे ब्लॉक-II क्षेत्र के द्वारा सुरक्षा जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस कार्यशाला  की अध्यक्षता खान सुरक्षा निदेशालय के निदेशक(माइनिंग),  एस डी छिद्रवार एवं श्री अजय कुमार सिंह, निदेशक (विद्युत), श्री संदीप श्रीवास्तव, निदेशक (यांत्रिक), श्री साकेत भारती, निदेशक(माइनिंग) और ब्लॉक -II क्षेत्र के महाप्रबंधक धर्मेंद्र मित्तल  ने संयुक्त  रूप से की.


उक्त कार्यशाला मे श्री ए के सिंह, महाप्रबंधक (सुरक्षा), बीसीसीएल, श्री मुकेश कुमार एवं श्री ज्ञानेश्वर ISO,सेफ़्टी बोर्ड के नोडल इंचार्ज श्री गोपाल मिश्रा एवं ब्लॉक-II क्षेत्रीय सुरक्षा समिति के सदस्य श्री तुलसी साव, श्री उत्तम पांडे, श्री नकुल महतो, श्री एस ए सिद्दकी,  रबीन्द्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यशाला मे श्री धर्मेंद्र मित्तल, महाप्रबंधक, ब्लॉक-II क्षेत्र द्वारा सबका स्वागत किया और  पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा इसे बखूबी समझाया.

कार्यशाला का उद्येश्य ब्लॉक-II क्षेत्र मे हो रही छोटी से छोटी दुर्घटनाओं का बारीकी से जायजा लेना और आरोप प्रत्यारोप से हट कर आपसी सहयोग एवं जिम्मेदारियों का अनुपालन करते हुए  दुर्घटनाओं की रोक थाम के लिए समाधान ढूँढना था. कार्यशाला मे ब्लॉक-II क्षेत्र के खनन एवं उत्खनन के कर्मियों ने अपनी अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत किया जिस पर अधिकारियों ने उन समस्याओं से निपटने के लिए आवश्यक सुझाव दिये.  

कार्यशाला का संचालान उत्तम कुमार झा, प्रबंधन प्रशिक्षु(पर्यावरण), ब्लॉक-II ने किया एवं श्री देवराज, अवर महाप्रबंधक, ब्लॉक-II क्षेत्र, श्री बिनोद कुमार पांडेय, परियोजना पदाधिकारी, एबीओसीपी,  बिंध्याचल सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक (सुरक्षा),श्री टी एस चौहान,श्री अरविंद कुमार,  देवदास हाज़रा आदि के सहयोग से उक्त कार्यशाला का सफल आयोजन हुआ.