धनबाद कोविड अस्पताल में मरीज के खाने में निकला कीड़ा, जमकर हंगामा

धनबाद. कोविड-19 अस्पताल में भर्ती मरीजों को सुबह नाश्ते में कीड़ा मिलने के बाद जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नोडल अफसर डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने मरीजों को शांत कराया. बताते चलें कि सेंट्रल अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है.

बता दे कि मरीजों को मंगलवार सुबह नास्ते में पैकेटबंद सब्जी, रोटी, अंडा व दूध दिया गया था. सब्जी के पैकेट  को जब एक मरीज ने खोला तो उसमें एक मरा हुआ कीड़ा नजर आया. धीरे-धीरे सारे मरीजों को इसकी सूचना मिली और फिर हंगामा शुरू हो गया.

किसी भी मरीज ने नास्ता नहीं किया और खाने की गुणवता पर सवाल उठाए. आए दिन कोविड अस्पताल में कभी चावल में तो कभी सब्जी में कीड़ा मिलने की बात सामने आती रहती है और मरीज शिकायत करते रहते है अब देखने वाली बात यह है कि क्या कोरोना से इसी तरह लड़ा जाएगा.