हुजूर! लॉकडाउन में मध्यमवर्गीय परिवार पर भी ध्यान दे सरकार

झरिया: लॉकडाउन में समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है. मध्यमवर्गीय परिवारों के समक्ष भी आर्थिक संकट पैदा हो गया है, जिसपर किसी का ध्यान नहीं है. यह कहना है झरिया की सामाजिक संस्था युवा संगठन के सदस्यों का.

              इन लोगों ने छह मई को उपवास रखकर सड़क किनारे बैठ कर लोगों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था. मंगलवार को संस्था की ओर से झरिया के सीओ को ज्ञापन सौंपा.

        युवा संगठन के पंकज सिंह व सौरव शर्मा ने सीओ को बताया कि कोरोना वायरस के कारण इन दिनों देश में लॉकडाउन जारी है. दुकान-प्रतिष्ठान व उद्योग-धंधे बंद हैं. इस कारण मध्यमवर्गीय लोगों के समक्ष आर्थिक तंगी उत्पन्न हो गई है. इनके सामने बिजली बिल का भुगतान, मकान का किराया, बच्चों का स्कूलों में नामांकन; जैसी कई बुनियादी समस्याएं हैं. ऐसे में, सरकार इनकी समस्याओं के निदान के लिए पहल करे.