आजसू ने सुनीता चौधरी को बनाया प्रत्याशी, कार्यकर्ताओ में हर्ष, दी बधाई

रामगढ़. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने रामगढ विधानसभा में सुनीता चौधरी को आजसू पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. जिसके बाद रामगढ़ विधानसभा के आजसू  कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है.  

इस बाबत आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा ने कहा कि सुनीता चौधरी को पार्टी द्वारा प्रत्यासी बनाने के साथ ही यहां से आजसू की जीत सुनिश्चित हो गई है. उन्होंने इसके लिए पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो सहित प्रत्याशी सुनीता चौधरी को बधाई दी है.  

बधाई देने वालो में चितरपुर पार्षद पवन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रमेश दांगी, जिला सह सचिव ओमप्रकाश चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर नायक, रविंद्र वर्मा, भानुप्रकाश महतो, जनक साव, गुलाब चौधरी, सतीश मुंडा, राजेश ओहदार, अशोक राम बेदिया, सतीश कुमार, राकेश कुमार, चुन्नूलाल नायक, मोतीलाल करमाली, ईश्वरी प्रसाद, रंजीत महतो, महेंद्र महतो, सुराली महतो, किशोर महतो, डब्लु साव, सुबीन तिवारी, अनुराग भारद्वाज, मिकी चौधरी, विष्णु कुमार,मलेश्वर नायक, देवंती देवी, सुशीला देवी  सहित कई शामिल है.



कांग्रेस ने अब तक नही जारी किया प्रत्याशी

रामगढ़ विधानसभा में कांग्रेस से कौन प्रत्याशी होगा. इसका घोषणा अब तक कांग्रेस आलाकमान द्वारा नही किया गया है. कांग्रेस में अब भी सस्पेंस बरकरार है. आखिर किसको रामगढ़ से टिकट मिलेगा. सूत्रों की माने तो कांग्रेस से शहजादा अनवर आगे चल रहे है और दूसरे नम्बर पर कांग्रेस नेत्री ममता देवी चल रही है. पर जब तक कांग्रेस सूची जारी नहीं करती है तब तक कुछ भी नही कहा जा सकता है. वही लोजपा से मायल निवासी नईम अंसारी को टिकट दिया गया है.

Web Title : AZAMSU CONGRATULATES SUNITA CHAUDHARY AS CANDIDATE, WORKERS IN HARSH, GREETINGS

Post Tags: