डाकघर में मिलने लगा हरिद्वार का गंगाजल

धनबाद : धनबाद के डाकघर में  गंगाजल मिलना शुरू हो गया है. हरिद्वार से मंगाया गया गंगाजल तीन तरह के पात्र में मंगाया गया है. इसमें 10 एमएल 230 एमएल व 350 एमएल के पात्र शामिल हैं. इसकी कीमत क्रमशः 10, 18 व 22 रुपये रखी गई है. इस पात्र पर बकायदा विभाग का लोगो भी लगा हुआ है.

डाकघर के एसएसपी एन सरकार ने बताया कि हरिद्वार से गंगाजल की पहली खेप आने के बाद पोस्ट शॉपी के माध्यम से गंगाजल की बिक्री शुरू कर दी गई है. जल्द गंगाजल जिले के अन्य डाकघरों में भी मिलने लगेगा.गंगा जल का  धनबाद में मिलने से लोगो में काफी उत्त्साह है इसकी बिक्री काफी हो रही है

Web Title : HARIDWARS GANGAJAL IS AVAILABLE IN DHANBAD POST OFFICE