मसाला फैक्ट्री में छापेमारी कर मिलावट करने वाले का किया खुलासा

थानेदार प्रदीप चौधरी ने बुधवार को कतरास बाजार के राजा तालाब के समीप एक मसाला फैक्ट्री में छापेमारी कर मशाला में मिलावट करने के मामले का खुलासा किया है.

छापेमारी के दौरान हल्दी में चावल, धनिया में घास भूसा की मिलावट करते हुए मामला उजागर हुआ.

इस दौरान फैक्ट्री के प्रबंधक दीपक कुमार अग्रवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

दीपक ने फैक्ट्री के दो मालिक दिनेश वर्णवाल ,अमर केडिया का भी नाम बताया है.

थानेदार ने बताया कि तीनों के खिलाफ कांड अंकित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

शाम में डीएसपी मंजरुल होदा एमओ भी मौके पर पहुंचे.


कर्मियों ने मिलावट करने की बात स्वीकारी

बताते हैं कि थानेदार के मोबाइल पर बुधवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली कि उक्त फैक्ट्री में पेकिंग किए जा रहे मशाला में चावल भूसा की मिलावट हो रही है.

इसके कारण लोग बीमार हाे रहे हैं.

सूचना मिलते ही थानेदार हरकत में आए और पुिलस बल के साथ मशाला फैक्ट्री में छापेमारी के लिए पहुंचे.

पुलिस के पहुंचते ही फैक्ट्री के अंदर के लोग हरकत में गए और मुख्य गेट को अंदर से बंद कर दिया.

बार बार कहने के बाद भी फैक्ट्री के प्रबंधक द्वारा गेट नहीं खोला गया.

गेट नहीं खुलने की सूरत में पुलिस कर्मियों ने चहारदीवारी पर चढ़कर अंदर प्रवेश किया.

पुलिस ने मौके पर हल्दी धनिया में मिलावट करते पकड़ा.

इस दौरान फैक्ट्री में एक दर्जन कर्मी भी मिले.

जिसमें से प्राय: सभी कर्मियों ने मिलावट करने की बात स्वीकारी.

पुलिस ने मौके से श्रीराम मार्का का थैला वे पॉलीथिन बैग भी जब्त किया है.

कतरास पुलिस द्वारा छापेमारी की सूचना एसपी राकेश बंसल को दी गई.

इसके बाद बीडीओ, एमओ प्रखंड चिकित्सक को भी इसकी जानकारी दी गई.

जानकारी पाकर चिकित्सक मनीष कुमार पहुंचे फैक्ट्री को सील करने काे कहा.

Web Title : UNSCRUPULOUS RAIDED THE REVEALING OF THE SPICE FACTORY