विश्वस्तरीय बस टर्मिनल के लिए सम्भाव्यता रिपोर्ट तैयार

धनबाद : बरटांड स्थित 16 एकड़ जमीन में एक विश्वस्तरीय बस टर्मिनल के साथ और क्या-क्या निर्माण किया जा सकता है, इसको लेकर आगामी 12 अप्रैल को पूर्वाह्न तीन बजे डी.आर.डी.ए. सभागार में एक बैठक निर्धारित की गई है.

मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए नगर आयुक्त छवि रंजन ने कहा कि बंगलुरु की कंपनी आई-डेक ने इसको लेकर अपनी सम्भाव्यता (फीसिबिलिटी) रिपोर्ट तैयार कर ली है.

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने एक विश्वस्तरीय बस टर्मिनल के अलावा उक्त स्थान पर पार्किंग, बस डेपो, पार्क निर्माण, कोल म्युजियम निर्माण का सुझाव दिया है.

नगर आयुक्त ने बताया कि इसको लेकर 12 अप्रैल को जो बैठक आयोजित की गई है उसमें सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, यातायात विभाग, परिवहन विभाग, चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित आम नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है.

उन्होंने कहा कि 16 एकड़ जमीन का बस टर्मिनल निर्माण के बाद सबसे बेहतर और क्या उपयोग किया जा सकता है, इस पर सभी का सुझाव लिया जाएगा.

नगर आयुक्त ने 12 अप्रैल की बैठक में सभी से अपने सुझाव देने की अपील की है. जिससे जमीन का बेहतरीन उपयोग हो सके.

Web Title : FEASIBILITY REPORT PREPARED FOR WORLD CLASS BUS TERMINAL AT DHANBAD