रिटायर्ड कर्मी के खाते से ढाई लाख की फर्जी निकासी, बैंक प्रबंधक पर लगा आरोप

बरवाअड्डा :  बरवाअड्डा  थाना क्षेत्र के एसबीआई शाखा से एक रिटायर्डकर्मी के खाते से ढाई लाख की  निकासी अवैध रूप से  किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप बैंक प्रबंधक पर लगा है.

बीसीसीएल से रिटायर्ड कर्मी लीलू महतो डोमनपुर निवासी ने 2.50 लाख रुपया धोखाधड़ी कर खाते से निकालने का गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

उन्होंने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर कहा है कि एसबीआई  में 23 सितंबर 2014 को एक लाख रुपया फिक्स डिपॉजिट करवाया था. जिसका खाता संख्या 34227950760 है एवं 12 अक्टूबर 2015  को हम अपने पत्नी लीला देवी के साथ संयुक्त एमआईएस जिसका खाता संख्या 3049245659 है. जिसमें तीन लाख रुपया जमा करवाया था.

मुझे एमआईएस पर ब्याज कम आने पर शक हुआ तो बैंक प्रबंधक पंकज कुमार के पास गए. दोनों खातों का पूरा ब्यौरा प्राप्त करने पर पता चला कि फिक्स डिपॉजिट से एक लाख रूपये 12 अक्टूबर 2015 को एवं एमआईएस से डेढ़ लाख रूपये 12 अगस्त 2016 को बैंक प्रबंधक पंकज कुमार द्वारा मिली भगत, जालसाजी एवं धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया है, जबकि दोनों खातों का मूल प्रमाण पत्र मेरे पास है.

पंकज कुमार (बैंक प्रबंधक):  बैंक प्रबंधक पंकज कुमार ने कहा कि लीलू महतो द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार है. पुलिस मामले का जाँच करें, मामला साफ हो जायेगा.

दिनेश कुमार (थाना प्रभारी : बरवाअड्डा) थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि एसबीआई में लाखों रूपये गबन करने का मामला आया है. जाँच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Web Title : FRAUDULENT WITHDRAWAL OF TWO AND A HALF LAKHS FROM RETIRED WORKER ACCOUNT BANK MANAGER CHARGED