गुरूकुलम के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से बताया महिला उत्पीडन पर कैसे लगे रोक ?

धनबाद : धनबाद के सरायढेला स्थित गुरुकुलम स्कूल के स्टूडेंस के द्वारा आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

देश में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार एवं उत्पीड़न पर रोक लगाने को लेकर  स्टूडेंट्स  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को  जागरूक करते नजर आये.

नुक्कड़ नाटक में महिलाओं पर अत्याचार एवं उत्पीड़न मामले में पुलिस किस प्रकार से उनकी सहायता कर सकते हैं इस बात को लेकर महिलाओं को भी जागरूक किया गया.

वहीँ नुक्कड़ नाटक कर रहे स्टूडेंट्स ने कहा कि पुरुषों की तरह महिलाओं को भी समाज में समान सम्मान मिलना चाहिए.

Web Title : GURUKULAM STUDENTS TOLD THE STREET DRAMA HOW TO STOP WOMEN HARASSMENT?