भू राजस्व मंत्री पहुंचे धनबाद, अधिकारियों को दिया निर्देश

धनबाद: भू राजस्व मंत्री अमर बाउरी धनबाद दौरे पर आए तथा बोकारो पर्वतपुर माइंस के मुददे पर बीसीसीएल अधिकारियांे के साथ सर्किट हाउस में बैठक की.

मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि उक्त माइंस को चालू स्थिति में रखा जाए क्योंकि यह हजारों लोगों के रोजगार से जुड़ा हुआ है.

जबतक माइंस का आवंटन नहीं हो जाता उत्पादन भी होगा. बीसीसीएल इस मामले में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं कर सकती.

स्थानीय लोगों को बहाल कर माइंस को चालू हालत में रखा जाए.

ज्ञात हो की पूर्व में इलेक्ट्रो स्टील कंपनी कोयला उत्पादन करती थी.

कोल ब्लाक आवंटन रद्द होने तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसीएल ने माइंस को टेक ओवर कर लिया.

वर्तमान में स्थिति यह कि बीसीसीएल माइंस का केवल संरक्षण कर रही है, उत्पादन नहीं.

ऐसे में हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं.

इधर बीसीसीएल अधिकारी ने साफ कहा कि जबतक माइंस आवंटित नही हो जाता तब तक वह बीसीसीएल के संरक्षण में रहेगा पर उत्पादन नही होगा.

मंत्री के साथ हुई वार्ता की जानकारी कोयला मंत्रालय को पत्र के माध्यम दे दिया जाएगा.

Web Title : LAND REVENUE MINISTER ARRIVED DHANBAD AND GAVE INSTRUCTIONS TO THE OFFICERS