दोबारी प्रबंधन ने बंद कराया स्कूल का चहारदिवारी निर्माण

झरिया : बस्ताकोला क्षेत्र के दोबारी कोलियरी सहाना पहाड़ी भुइयां बस्ती में नया प्राथमिक विद्यालय सहाना पहाड़ी के चल रहे चहारदिवारी निर्माण कार्य को सोमवार को स्थानीय प्रबंधन ने रोक लगा दिया.

यह स्कूल सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा विभाग की ओर से वर्ष 2002 में निर्माण कराया गया था.

इस स्कूल में 200 से उपर गरीब छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते आ रहे हैं.

हाल ही में शिक्षा विभाग के द्वारा चहारदिवारी निर्माण का कार्य शुरु कराया गया.

लगभग एक सप्ताह से चल रहे निर्माण कार्य की सूचना पा कर कोलियरी कार्मिक प्रबंधक राणा एसके सिंह, राकोमसं के शाखा सचिव संजय निषाद, सिमेवा शाखा अध्यक्ष महेश कुमार आदि लोग स्कूल पहुंच कर निर्माण कार्य को रोक लगा दिया.

प्रधानाध्यापक नंदलाल भुइयां व शिक्षक दीपक कुमार को आदेश दिया कि वे निर्माण कार्य न करायें.

क्योंकि यह स्थल परियोजना विस्तारीकरण में आ रही है. कोलियरी में बीजीआर आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट चालू हो गया है.

यह प्रोजेक्ट सहाना पहाड़ी की ओर जायेगी. ऐसे में प्रबंधन द्वारा पूर्व में ही जेआरडीए व जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर स्कूल को अन्यत्र ले जाने को कहा है.

निर्माण कार्य बंद होने से शिक्षकों में हड़कंप मच गयी है. प्रबंधन द्वारा निर्माण शुरु होने पर कानूनी कार्रवाई का चेतावनी दी है.

Web Title : MANAGEMENT OF DOBRI PROJECT STOPPED THE CONSTRUCTION OF SCHOOL BOUNDARY WALL AT JHARIA