निरसा से 500 बोरा अवैध कोयला जब्त

धनबाद : निरसा थाना क्षेत्र की देवियाना बस्ती के पीछे बैजना कोलियरी की बंद 9 नंबर खदान में शुक्रवार की संध्या निरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 500 बोरा अवैध कोयला जब्त किया. छापेमारी टीम का नेतृत्व निरसा थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय कर रहे थे. वहीं पुलिस के वाहनों को आता देख कोयला तस्कर जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.

निरसा पुलिस जब्त कोयले को ईसीएल के कोल डिपो में भेजवा दिया तथा अवैध कोयला तस्करी के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चला रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए निरसा थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देवियाना बस्ती के पीछे कोयला तस्कर बड़े पैमाने पर अवैध कोयला को सीमेंट की बोरियों में भरकर एकत्रित कर रखा है.

उसे साइकिल और स्कूटरों के माध्यम से जामताड़ा पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में खपाने की साजिश की जा रही है. इसके अलोक में पुलिस ने जब छापेमारी की तो देवियाना बस्ती के पीछे बैजना कोलियरी की बंद 9 नंबर खदान के अवैध मुहाने से 500 बोरा अवैध कोयला सीमेंट की बोरियों में भरा मिला.

Web Title : SEIZED 500 CABAS ILLEGAL COAL FROM NIRSA