खड़ेश्वरी मंदिर में चित्रगुप्त मंदिर बनाने को लेकर विवाद गहराया

धनबाद : धनबाद के खड़ेश्वरी मंदिर का विवाद एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है. चित्रगुप्त समाज अपने जाती विशेष भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर इसी खड़ेश्वरी मंदिर प्रांगण में एक और मंदिर बनाना चाहते है जबकि वर्षो से खड़ेश्वरी मंदिर की देख रेख करते आ रहे मंदिर कमिटी इस फैसले के विरुद्ध है.

कमिटी के लोगो का कहना है कि इस परिसर में किसी जाती विशेष के द्वारा मंदिर बनाये जाने और अपने कुलदेवता की प्रतिमा स्थापित होने से खड़ेश्वरी मंदिर का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा.

इस लिहाज से चित्रगुप्त समाज का यह जबरदस्ती न्याय संगत नहीं. इधर चित्रगुप्त समाज का यह दावा है कि वर्षो पहले से ही यहाँ भगवान चित्रगुप्त का मंदिर निर्मित था उस वक्त लोगो में जागरूकता का अभाव होने की वजह से मंदिर का अस्तित्व नहीं बच पाया.

2 साल पूर्व ही मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन भी हो चूका है और अब किसी भी शुरत में मंदिर निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न नहीं होने देंगे.

बहरहाल मंदिर निर्माण को लेकर इन दो पक्षो के बीच आज हल्की नोक झोंक भी हुई. दोनों ही पक्ष अपने अपने निर्णय पर अडिग है

Web Title : CONTROVERSY OVER THE CONSTRUCTION OF THE CHITRAGUPTA TEMPLE IN KHADEESHWARI TEMPLE