पश्चिम बंगाल : दार्जिलिंग में भूस्खलन, बंगाल को सिक्किम से जोड़ने वाली सड़क बंद

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में बारिश का कहर जारी है. बंगाल को सिक्किम से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर सेवोक में भूस्खलन हुआ है. इस कारण सड़क बंद हो गई है और लंबा जाम लग गया है. प्रशासन की ओर से रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

दार्जिलिंग से सटे सिलिगुड़ी में बुधवार को एक बड़ी घटना हुई जिसमें दो पर्यटक और एक ड्राइवर लापता हो गए. दोनों पर्यटक राजस्थान से हैं और ड्राइवर मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी) चला रहा था. दार्जिलिंग के नजदीक सोवेक में इनकी गाड़ी तिस्ता नदी में गिर गई. एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी का नंबर प्लेट, उसकी छत और एक जोड़ी जूते बरामद किए. पुलिस ने आपदा प्रबंधन दल को इसकी जानकारी दी और लापता लोगों की तलाशी शुरू की गई. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि तिस्ता नदी की तेज धार में गाड़ी बह गई जिसके शिकार ये तीनों लोग हो गए. हालांकि पुलिस और बचाव दल लोगों की तलाश में जुटे हैं.

Web Title : DARJEELING RAINFALL LANDSLIDE WEST BENGAL SIKKIM NATIONAL HIGHWAY 10 DISRUPTED

Post Tags: