ममता बनर्जी की बहू रुजिरा से सीबीआई ने 2 घंटे तक की पूछताछ, ज्यादातर सवालों के नहीं दिए जवाब

कोलकाता: कोयला घोटाले में सीबीआई ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू रुजिरा बनर्जी ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, रुजिरा ज्यादातर सवालों का जवाब नहीं दे पाईं. आज दोपहर में सीबीआई की टीम अभिषेक बनर्जी के घर पर पहुंची थी. सीबीआई की टीम के पहुंचने से पहले ममता बनर्जी अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची थीं. वे वहां करीब दस मिनट तक रुकी थीं.

सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम का नेतृत्व एसपी विश्वजीत दास कर रहे थे. इसमें दो महिला अफसर भी शामिल थीं. बता दें कि सोमवार अभिषेक बनर्जी की पत्नी की बहन मेनका गंभीर से सीबीआई ने पूछताछ की की थी. कल मेनका से सीबीआई ने साढ़े तीन से चार घंटे तक पूछताछ की थी.

सीबीआई की दो महिला अधिकारी पूछताछ के लिए सोमवार को रुजिरा की बहन मेनका गंभीर के कोलकाता स्थित आवास पहुंची थी और उनसे पूछताछ की थी. सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले टीएमसी के नेता के रिश्तेदारों से सीबीआई पूछताछ कर रही है. राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Web Title : MAMATA BANERJEES DAUGHTER IN LAW RUJIRA QUESTIONED BY CBI FOR 2 HOURS, MOST QUESTIONS NOT ANSWERED

Post Tags: