ओरम सिटी में अवैध रूप से डम्प रखी 100 ट्राली रेत जब्त

बालाघाट. जिले में रेत का काला कारोबार करने वाले चांदी काट रहे है वहीं आम लोगों को सस्ते दर पर मिलने वाली रेट अब दुगुने दामों में खरीदनी पड़ रही है जिसके कारण आम लोगों का मकान बनाने का सपना, महंगी रेत के कारण चकनाचूर होते जा रहा है. जिले में रेत के अवैध कारोबार को लेकर प्रशासन सतर्क है लेकिन उसकी निगाहे नहीं पहुंच पा रही है या फिर वह देखना नहीं चाहता है, यह समझ से परे है. बड़े-बड़े निर्माण स्थलों पर भारी मात्रा में रेत का होना, इस बात का जीवंत प्रमाण है कि रेत का अवैध कारोबार लॉक डाउन में भी तेजी से फलफूल रहा है. बालाघाट के ओरम सिटी पर बन रहे निर्माण के लिए भारी मात्रा में रेत डम्प की गई थी. जिसकी शिकायत पर सक्रियता के साथ तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने खनिज विभाग के सहयोग से एक शिकायत पर कार्यवाही करते हुए ओरम सिटी में अवैध रूप से डंप कर रखी लगभग 100 ट्राली रेत जप्त करवाई है. जिसमें पंचनामा कार्यवाही करने के बाद प्रकरण तैयार कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है. इस कार्यवाही में तहसीलदार रामबाबु देवांगन के साथ ही  खनिज निरीक्षक बालाघाट एवं हल्का पटवारी उपस्थित मौजूद थे.  


Web Title : 100 TROLLEY SANDS ILLEGALLY DUMPED IN ORAM CITY SEIZED