23 संविदा कर्मचारियों को नोटिस जारी, तो होगी सेवा समाप्ति की कार्यवाही

बालाघाट. कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले के सभी 10 विकासखंड के स्वचछ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के ब्लॉक समन्वयकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि 22 जुलाई से उनकी निरंतर अनुपस्थिति के कारण क्यों न उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये और उन्हें पद से पृथक करने की कार्यवाही की जाये. ब्लॉक समन्वयकों को दो दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है. समय सीमा में संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने पर उनके विरूद्ध संविदा सेवा शर्तों के नियमों के अनुसार पद से पृथक करने की एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी.

इसी प्रकार जिला पंचायत के स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वक रंजीत पटले, आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश बेदुआ एवं परियोजना अधिकारी विकास रघुवंशी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और एक दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है. अन्यथा उनके विरूद्ध भी पद से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी.


Web Title : 23 CONTRACT EMPLOYEES TO BE SERVED NOTICES, TERMINATION PROCEEDINGS TO BE TAKEN