मिलावट से मुक्ति अभियान: कटंगी में की गई छापामार कार्यवाही, लक्ष्मी मेडिकल लायसेंस निरस्त

बालाघाट. मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर नोबल फ्रैंक ए के निर्देशन एवं कटंगी तहसील के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए चलित प्रयोगशाला के माध्यम से 133 नमूने जांच के लिए लिए गए साथ ही दर्जन भर खाद्य व्यवसायियों पर कार्यवाही करते हुए 8 प्रतिष्ठानों के विरुद्ध धारा 32 का सुधार सूचना पत्र जारी किया गया एवं शंका के आधार पर चार लीगल नमूने जांच के लिए गए साथ ही अपर कलेक्टर द्वारा अपने निर्णय में लक्ष्मी मेडिकल बालाघाट के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत पाश्चात्यवरती अपराध कारित किया जाना पाकर तत्काल प्रभाव से लक्ष्मी मेडिकल बालाघाट का खाद्य लाइसेंस निरस्त  किया गया एवं उक्त आदेश के परिपालन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लक्ष्मी मेडिकल बालाघाट द्वारा किसी भी खाद्य पदार्थ का कारोबार आदेश दिनांक के पश्चात नहीं किया जाएगा. इस संबंध में लक्ष्मी मेडिकल बालाघाट का खाद्य कारोबार बंद करा दिया गया है.


Web Title : ADULTERATION DRIVE: GUERRILLA PROCEEDINGS IN KATANGI, LAKSHMI MEDICAL LICENSE REVOKED