छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह 19 को

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रगतिशील कुनबी समाज द्वारा समाज के आराध्य एवं प्रेरणास्त्रोत छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समारोह कल 19 फरवरी को उत्साह, उमंग और जोश के साथ मनाया जायेगा. इस वर्ष कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर सामाजिक पदरैली न निकालकर वाहन रैली का आयोजन किया गया है. उक्ताशय की जानकारी महासचिव शिवशंकर शिवणकर ने देते हुए बताया कि 19 फरवरी को प्रातः 11 बजे सर्किट हाउस के पास से वाहन रैली निकाली जायेगी. जो शहर के सर्किट हाउस मार्ग से हनुमान चौक होते हुए ईतवारी बाजार स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थल पहुंचेगी. जहां छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजन के बाद रैली महावीर चौक, राजघाट चौक, काली पुतली चौक, आंबेडकर चौक से मोतीनगर होते हुए सरदार पटेल कॉलेज गायखुरी पहुंचेगी. जहां मंचीय कार्यकम का आयोजन किया जायेगा.

गायखुरी स्थित सरदार पटेल कॉलेज परिसर में मंचीय कार्यक्रम दोपहर 1ः30 बजे से राज्यमंत्री एवं कुर्मी-कुनबी समाज प्रदेश अध्यक्ष रामखेलावन पटेल के मुख्य आतिथ्य, राज्यमंत्री रामकिषोर कावरे के प्रमुख आतिथ्य, खनिज निगम अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जायसवाल, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, पूर्व सांसद मधुकरराव कुकड़े, पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीषंकर बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे और सौंसर पूर्व विधायक अजय चौरहे के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया जायेगा.   

जिसमें जिले के सभी साामाजिक बंधुओं से उपस्थिति की अपील अध्यक्ष दिवाकरसिंह पटेल, उपाध्यक्ष भागवत कुथे, मनीराम भोयर, महासचिव शिवशंकर शिवणकर, कोषाध्यक्ष श्रीराम दानी, संगठन मंत्री सुनील खोटेले, संयुक्त सचिव इठोबा गायधने, जयप्रकाश बेदरे, कार्यकारिणी सदस्य नीलकंठ बहेकार, श्रीपाल अंगुरे, प्रभु एस. बुढ्ढेकर, अनंतराम थेरकर, मोहन थेरकर, चंद्रकांत बहेकार, कीर्ति कुमार ठाकुर, यशवंतराव हाथीमारे, टी. सी. भागड़कर, दयाराम कामड़े, दयाराम ठाकरे, गजानंद बल्ले, घनश्याम मरवाड़ी, अरविंद पारधी, नेतराम मते, जगतराम कुथे, जयदीप मते, येशराम लानगे, दिगंबर दानी, बेनीराम चौड़े, मानिकराम चौधरी, रामेश्वर मटाले, दामोदर कड़वे, ओमशंकर भगत, हीरालाल ढांडे, रवि दोनाड़कर, जीवनलाल कुथे, श्रीमती नलिनी थेरकर, श्रीमती संगीता फुंडे, श्रीमती होलिकाबाई भोयर, किरनापुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा खोटेले, लांजी जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ. अमृतलाल मेश्राम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना बहेकार ने की है.


Web Title : CHHATRAPATI SHIVAJI JAYANTI CELEBRATIONS ON 19TH