करप्शन इतना की उद्योगपति, नही लगा सकता उद्योग-सम्राटसिंह सरस्वार, सांसद बना तो कटंगी में खुलेगा बड़ा उद्योग

बालाघाट. जिले में पार्टी नेताओं के साथ ही प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. वह जगह-जगह जाकर सभा कर रहे है और अपने लिए आशीर्वाद मांग रहे है.  कांग्रेस ने संसदीय क्षेत्र में जातिवाद से अलग, सामान्य वर्ग के युवा सम्राटसिंह सरस्वार को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि भाजपा ने अपनी जातिगत परंपरा को कायम रखते हुए पंवार जाति कार्ड खेला है. हालांकि संसदीय क्षेत्र में कौन किसके भारी होगा, यह तो समय बताएगा. लेकिन सामान्य प्रत्याशी के रूप में संसदीय क्षेत्र के चुनाव को संघर्ष में लाकर खड़ा करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी सम्राटसिंह सरस्वार ने भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है.

कटंगी मंे आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के क्षेत्रीय जितने भी बड़े नेता रहे, उन्होंने जनता की सेवा ईमानदारी से की. कचरूलाल जैन जी के बाद अब सामान्य वर्ग को मौका मिला है. मैं वादा करता हॅु कि जिस ईमानदारी से मेरे परिवार और खानदान ने जनता की सेवा की है, उसी तरह मैं भी जनता की सेवा करूंगा.  उन्होंने कहा कि कटंगी क्षेत्र में एक बड़े उद्योग के बारे में मैने सोचा था. शुगर मिल को लेकर सर्वे भी किया लेकिन उद्योग खोलने जब में आगे बढ़ा तो करप्शन आड़े आ गया. जिसके कारण उस प्रोजेक्ट को छोड़कर मुझे दूसरा रास्ता चुनना पड़ा.  उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें आशीर्वाद देकर सांसद बनाती है तो निश्चित ही केन्द्र से बड़ी धनराशि लाकर, जिले में बड़े उद्योग लगाए जाएंगे.  


Web Title : CORRUPTION IS SO MUCH THAT INDUSTRIALISTS CANNOT SET UP INDUSTRIES: SAMRAT SINGH SARSWAR