शिवालयो में शिवपूजन करने पहुंचे शिवभक्त, मंदिरो में लगा तांता

बालाघाट. नगर के शंकरघाट स्थित शिवमंदिर में क्या राजा और रंक, सभी बाबा के आगे माथा टेकने पहंुचे थे. शिवरात्रि में यहां होने वाले बड़े आयोजन में शिवभक्तों की व्यवस्था ने दर्शन के लिए आये भक्तों को धूप नहीं लगने दी. वहीं भक्तांे की सुरक्षा में पुलिस की टीम भी डटी रही.  नगर के शिवालयो में सुबह से ही भक्तों का पूजन के लिए तांता लगा रहा. शंकरघाट स्थित शिवमंदिर और महामृत्युंजय घाट पर स्थित शिवालयो में भक्तों की खासी भीड़ देखी गई. जहां पहुंचकर भक्तों ने भगवान शंकर की पूजा अर्चना की और शिवलिंग का जल और दुग्धाभिषेक किया.  

इसी तरह नगर के विभिन्न शिवालयो में भी शिवपूजन करने भक्तों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई. नगर के काली पुतली चौक में स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के परिसर में बने श्री धनेश्वर महादेव मंदिर में बैंक अधिकारी, कर्मचारियों ने महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्वा और विश्वास के साथ मनाया गया. यहां प्रातः रूद्राभिषेक किया गया. जिसके उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया.  आस्था और श्रद्वा के केन्द्र मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम लिंगा स्थित श्री सिद्धेश्वर लिंगेश्वर धाम में भी महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. महाशिवरात्रि पर 8 फरवरी को प्रातः 4 बजे से श्री सिद्ध लिंगेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक और हवन पूजन होगा किया. जो लगातार तीन घंटो तक चला. जिसके बाद प्रातः 7 बजे शिव अभिषेक, पूजन, भस्म आरती और हवन, पूजन किया जायेगा. जिसके उपरांत महाशिवरात्रि पर मंदिर पूजन करने आने वाले भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया.


Web Title : DEVOTEES THRONG SHIVA TEMPLES TO OFFER PRAYERS AT SHIVA TEMPLES.