सुबह-सुबह की बारिश ने दिलाया बरसात का अहसास, गर्माहट में मिली राहत

बालाघाट. पूरे अप्रैल माह में मौसम परिवर्तन के चलते मौसम कभी गरम तो कभी ठंडा होने से राहत तो मिल रही है लेकिन उमस और गर्मी ने बीमारियों का खतरा भी पैदा भी कर दिया है.  जिले में पश्चिमी विक्षोभ के चलते 28 अप्रैल रविवार को मौसम बड़ा सुहाना रहा. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और एकाएक तेज वर्षा होने लगी. लगभग एक घंटे तक बारिश का दौर जारी रहा. जिससे विगत कुछ दिनों से मौसम में गर्माहट से हो रही परेशानी से लोगों ने राहत महसुस की. हालांकि घंटा भर की बारिश में शहर में जलप्लावन की स्थिति को देखने को मिली. सड़को में जमा पानी की नगरीय क्षेत्र में निकासी के माकुल व्यवस्था नहीं होने से सड़को पर पानी जमा रहा. हालांकि उसके बाद मौसम खुला और फिर तेज धूप पड़ने लगी.

रविवार को एकाएक बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी, चूंकि रबी की फसल खेतो में काटकर पड़ी है, जिस पर बारिश का खतरा पैदा हो गया है. हालांकि तेज बारिश और फिर एकाएक धूप निकलने से मौसमी बीमारी का खतरा भी पैदा हो गया है. मौसम जानकारांे की माने तो वेदर डिस्टर्बपेंस से आगामी दिनो में भी बेमौसम बारिश देखने को मिल सकती है.


Web Title : EARLY MORNING RAIN GIVES A FEELING OF RAIN, RELIEF IN HEAT