पाला महिला सरपंच को धमका रहे सचिव और रोजगार सहायक, श्रमिक कार्ड बनाने रोजगार सहायक ने लिए 5 हजार रूपये

बालाघाट. 25 अप्रैल मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इसमें कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा सहित अधिकारियों ने अपनी समस्या लेकर आये आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये.  जनसुनवाई में खैरलांजी तहसील के ग्राम फुटारा का देवी प्रसाद भोंगाड़े शिकायत लेकर आया था कि उसका नाम पंचायत की प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में 405 क्रमांक पर था. ग्राम पंचायत सिवनघाट के सचिव द्वारा दुर्भावना के चलते उसका नाम आवास योजना की सूची से निरस्‍त कर दिया गया है और उसे आवास योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया है. अतः उसे आवास योजना का लाभ शीघ्र दिलाया जाये. खैरलांजी तहसील के ग्राम भानपुर का सुंदर लाल दमाहे एवं अशोक लिल्‍हारे भी आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आये थे.

तिरोड़ी तहसील की ग्राम पंचायत सुंदर के ग्राम बिरसोला की सीमा बोपचे शिकायत लेकर आई थी कि प्रसव के समय शासन से मिलने वाली 16 हजार रुपये की राशि प्राप्‍त करने उसने श्रमिक कार्ड बनवाने रोजगार सहायक योगेन्‍द्र लिल्‍हारे को 05 हजार रुपये की राशि दी है, लेकिन अब तक उसका श्रमिक कार्ड नहीं बना है. अतरू रोजगार सहायक के विरूद्ध कार्यवाही की जाये और उसका श्रमिक कार्ड शीघ्र बनवाया जाये.

किरनापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत पाला की सरपंच लता चौधरी शिकायत लेकर आई थी कि उसकी पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा सरपंच को अवगत कराये बगैर कार्यों को कराया जाता है. सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा शासन की आवास योजना, शौचालय, मनरेगा एवं अन्‍य योजनाओं में मनमर्जी से काम कराया जाता है. सरपंच द्वारा इन कार्यों की जानकारी मांगने पर उनके द्वारा विवाद किया जाता है और डराया धमकाया जाता है. सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा ग्रामीणों के काम भी नहीं किये जाते है. अतः पाला पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक का स्‍थानांतरण किया जाये.

जनसुनवाई में लांजी तहसील के ग्राम पीपलगांवकला से सेवानिवृत्‍त प्रधानपाठक मनुकादास कटरे शिकायत लेकर आये थे कि वे वर्ष 2018 में सेवानिवृत्‍त हो गये हैं, लेकिन उनका रिवाईस पीपीओ 08 माह से जिला पेंशन कार्यालय में लंबित पड़ा है. अतरू उसे शीघ्र रिवाईस पीपीओ प्रदान किया जाये. खैरलांजी तहसील के ग्राम भौरगढ़ की भारती धुवारे शिकायत लेकर आई थी कि पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा उसके आधार नंबर एवं समग्र आईडी की ई-केवायसी नहीं की जा रही है. जिसके कारण वह मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना का आवेदन नहीं कर पा रही है. अतरू उसकी समस्‍या का शीघ्र समाधान किया जाये.

बालाघाट तहसील के ग्राम नैतरा का सीताराम लिल्‍हारे शिकायत लेकर आया था कि वह मध्‍यप्रदेश भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण मंडल का पंजीकृत श्रमिक है. उसकी पुत्री वर्षा लिल्‍हारे का विवाह 16 फरवरी 2022 को सं‍पन्‍न हुआ है, लेकिन उसे अब तक शासन से मिलने वाली विवाह सहायता योजना की राशि नहीं मिली है. अतरू उसे शीघ्र विवाह सहायता योजना की राशि दिलायी जाये.

खैरलांजी तहसील के ग्राम भेंडारा का फुलचंद नगपुरे शिकायत लेकर आया था कि वह किडनी की बीमारी से ग्रसित है और पिछले 18 माह से जिला चिकित्‍सालय बालाघाट में आयुष्‍मान भारत योजना में निःशुल्‍क डायलिसिस करा रहा था, लेकिन अब पांच माह से उसे रुपये देकर डायलिसिस कराना पड़ रहा है. जबकि वह बहुत गरीब है. अतः उसे निःशुल्‍क डायलिसिस की सुविधा उपलब्‍ध करायी जाये. कमला नेहरू कन्‍या विद्यालय वारासिवनी में पदस्‍थ सीमा मेश्राम शिकायत लेकर आई थी कि उसकी सेवा को 20 वर्ष से अधिक हो गये हैं, लेकिन उसे अब तक समयमान वेतन का लाभ नहीं दिया गया है. अतः उसके प्रकरण का शीघ्र निराकरण कर उसे समयमान वेतन का लाभ दिलाया जाये.


Web Title : EMPLOYMENT ASSISTANT TAKES RS 5,000 FOR THREATENING PALA WOMAN SARPANCH