सावन की पहली बारिश ने उमस भरी गर्मी से दी राहत, किसानों के चेहरे खिले

बालाघाट. गुरूवार 6 जुलाई को सावन की पहली बारिश ने विगत दिनांे से चली आ रही उमस भरी गर्मी से राहत दी. गुरूवार को दोपहर बाद मौसम के परिवर्तन होने से आसमानी गड़गड़ाहट के साथ लगभग डेढ़ घंटे तक तेज बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया. शहरी क्षेत्र के अधिकांश भाग में बरसात के पानी की नालियों की निकासी उचित नहीं होने के कारण चौक और निचले क्षेत्र में जलभराव की स्थिति देखी गई. सावन की इस पहली बारिश ने किसानों को राहत दी. आषाढ़ के बाद बीते माह तेज बारिश के बाद किसानों द्वारा खेत में खार रोपी गई थी, लेकिन उसके बाद एकाएक बारिश बंद होने से रोपा में पानी की कमी महसुस की जा रही थी, वही खेत भी सुखापन दिखाई दे रहा था लेकिन गुरूवार की बारिश ने ना केवल लोगों को गर्मी से राहत दी बल्कि किसानों के चेहरे भी खिल गये. अब किसान, आगामी दिनों में खेत में धान का रोपा शुरू कर देंगे.


Web Title : FIRST RAIN OF SAWAN BRINGS RELIEF FROM HUMID HEAT, FARMERS FACES LIT UP