वन विभाग ने जाम में लकड़ी का परिवहन करते किया ट्रेक्टर जब्त

कटंगी. वन विभाग कटंगी के अमले ने गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात्रि गश्ती के दौरान आंजन प्रजाति की लकड़ी का अवैध तरीके से परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर जब्त किया है. वहीं वन अमले ने इस मामले में एक शख्स के खिलाफ वन अपराध दर्ज किया है.

मिली जानकारी अनुसार ग्राम जाम निवासी अशोक पिता फुलचंद सहारे, आंजन प्रजाति की लकड़ी का ट्रेक्टर में अवैध तरीके से परिवहन कर रहा था. जिसे वन विभाग के अमले ने गश्ती के दौरान पकड़ा है. उपवनमंडल अधिकारी अमित पटौदी के निर्देशन तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी विवेक कुमार नाग के नेतृत्व में वन अमले ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है. वन विभाग ने आरोपी के विरूद्ध वन अपराध क्रंमाक दर्ज किया है. वहीं आरोपी के पास से 12 नग आंजन प्रजाति के लठ्ठे और एक ट्रेक्टर को जब्त किया गया है. इस कार्यवाही को परिक्षेत्र सहायक आर. के. शर्मा, वन रक्षक अमोल गौतम, नरसिंहदास शर्मा, वाहन चालक करण बोपचे द्वारा अंजाम दिया गया है.


Web Title : FOREST DEPARTMENT SEIZES TRACTOR WHILE TRANSPORTING WOOD IN JAM