कड़ता गांव में अवैध रूप से भंडारित 60 ट्राली रेत जप्त

बालाघाट. लांजी एसडीएम रविन्द्र परमार के मार्गदर्शन में आज 09 अगस्त को लांजी तहसीलदार श्री मार्को द्वारा ग्राम कडता में अवैध रूप से भंडारित कर रखी गई 60 ट्राली रेत को जप्त कर लिया गया है. ग्राम कड़ता में भंडारित इस रेत के संबंध में कोई भी व्यक्ति दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया है. जिस पर तहसीलदार श्री मार्को द्वारा पंचनामा बनाकर इस रेत को ग्राम कड़ता, सर्रा एवं नंदोरा के कोटवारों के सुपुर्दगी में सौंप दिया गया है. खनिज विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के लिए सौंपा जा रहा है.


Web Title : ILLEGALLY STORED 60 TROLLEY SANDS IN KADTA VILLAGE