कटंगी जनपद पंचायत के सचिव रोजगार सहायक और कर्मचारी हड़ताल पर बैठे, कामकाज बंद

कटंगी. कटंगी जनपद पंचायत के सभागृह के सामने कटंगी जनपद क्षेत्र के समस्त सचिव रोजगार सहायक और जनपद पंचायत से संबंधित अन्य अधिकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे गये हैं. जिसके चलते कटंगी जनपद पंचायत के सभी कामकाज बंद रहे. ज्ञात हो कि 2 दिन पूर्व ही ज्ञापन के माध्यम से समस्त हड़ताल पर बैठने वाले कर्मचारियों ने कटंगी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश सराठे को इस बात की जानकारी लिखित रूप में दे दी गई थी.

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा द्वारा आज सभी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं. उनका कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम आने वाले समय तक हड़ताल पर बैठे रहेंगे. ज्ञापन के माध्यम से रोजगार सहायक और संविदा कर्मचारी के नियमितीकरण, पंचायतों के सचिव संगठन, मनरेगा कर्मचारी संगठन, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारी अधिकारी संघ, अभियंता संघ, जनपद पंचायत कर्मचारी संघ, पंचायत समन्वयक अधिकारी संघ, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ, सोशल ऑडिट स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन, सहायक विस्तार अधिकारी संघ,   स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण संघ, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण संघ, मध्यप्रदेश कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ, मध्यान्ह भोजन ग्रामीण संघ, डीआरडी संघ और वाटर शेड संविदा अधिकारी कर्मचारी की मांगो को शामिल कर निराकरण की मांग की गई है.  

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्य शासन विभाग का एक बहुत बड़ा अमला है. जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत से लेकर संचनालय के सभी लगभग 70000 अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित है. जिसने कहीं अल्प वेतन में एवं कई कर्मचारी अपनी सेवाओं की असुरक्षा से चिंतित होकर शासन प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हैं. केंद्र और राज्य सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास के चलाए जा रहे अभियान और योजनाओं को 18 घंटे सेवा देकर अपनी जान की परवाह न करते हुए कोविड-19 सहित हर अभियान को पूरा करने में पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया है. परंतु आज भी उनकी कई मांगी अधूरी है. सचिव संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र भूरे ने बताया की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी हम हड़ताल पर बैठे रहेंगे.


Web Title : KATANGI JANPAD PANCHAYAT SECRETARY EMPLOYMENT ASSISTANT AND EMPLOYEES ON STRIKE, WORK STOPPED