एनसीसी कैडेटस ने लगाये पौधे, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

बालाघाट. 6 म. प्र. स्वतंत्र कंपनी एन. सी. सी. कंपनी, बालाघाट के तत्वाधान में एन. सी. सी. कैडेटस द्वारा घर घर पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया जा रहा है. कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव करते हुए एन. सी. सी. कैडेटस द्वारा अपने घरो, आस-पास, खेतो तथा विद्यालयों में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है.

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी एन. सी. सी. द्वारा पौधारोपण पखवाडा 16 जुलाई से 30 जुलाई तक मनाया जा रहा है. इसमे विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार आदि पौधो का पौधारोपण किया जा रहा है, इन पौधो में आम, नीम, पीपल, बरगद, करंज, आंवला, जामुन आदि पौधे शामिल है. ये पौधे बड़े होकर वृक्ष बनेगे तथा पर्यावरण संरक्षण में महती भूमिका निभायेंगे.

पखवाड़े के तहत 6 म. प्र. स्वतंत्र कंपनी एन. सी. सी. कंपनी, बालाघाट के कमान अधिकारी कर्नल ए. पी. एस संधू द्वारा सभी ए. एन. ओ तथा पी. आई. स्टाफ को वृक्षारोपण की महत्ता समझाकर पौधे रोपने के निर्देश दिये. कमान अधिकारी द्वारा 18 जुलाई को शास उत्कृष्ट विद्यालय, बालाघाट में चीफ आफिसर बी. एल. राणा तथा केयर टेकर कल्पना थोम्बरे की उपस्थिति में कैडेटस के साथ वृक्षारोपण कर उत्साहवर्धन किया. पखवाड़े के अंतर्गत बालाघाट के साथ साथ वारासिवनी, कटंगी, बैहर, किरनापुर में भी कैडेटस ने ए. एन. ओ. के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने में सहयोग दिया है.


Web Title : NCC CADETS SEND A MESSAGE TO SAVE PLANTS, ENVIRONMENT