पंचायत सचिव संगठन की संभाग स्तरीय बैठक में पंचायत सचिव मार्गदर्शिका वेबसाइट का विमोचन

बालाघाट. 4 अप्रैल को दोपहर 3 बजे कमला नेहरू महिला मंडल हॉल में पंचायत सचिवों की संभागीय स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक प्रदेश सचिव नामदेव रावत की अध्यक्षता एवं प्रांत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत के मुख्य अतिथ्य में आयोजित की गई. जिसमें जबलपुर संभाग के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों सहित बालाघाट जिले के तमाम सचिवों उपस्थित थे. बैठक में पंचायत सचिवों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों ने बारी-बारी अपने उद्बोधन में निराकरण के बारे में अपने विचार रखे.

प्रांतीय अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राजपूत ने कहा कि बालाघाट में संभागीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें सचिवों की बेहतरी के लिए चर्चा की. हमारी लगातार पंचायत एवं ग्रामीण विकास में संविलियन, सातवां वेतनमान, अनुकंपा नियुक्ति में सरलीकरण किये जाने पर विचार रखे गये. यह अमानवीय है कि शासन द्वारा डेढ़ लाख रूपये अनुग्रह सहायता दी जाती है जो 10 किश्तो में वापस ली जाती है, उसे बंद किया जायें. जिलास्तरीय समस्याओं पर चर्चा की गई. इस चिंतन बैठक से जो मंथन निकलेगा, उस पर अमल किया जायेगा. विगत एक दो वर्षो, पहले जो आंदोलन हुए है, उस आंदोलन से हम राह भटक गये थे, हमारा शासन से कोई मतभेद नहीं है. प्रदेश के मुख्यमंत्री सहद्रयी है, हमें जल्द सातवां वेतनमान और संविलियन मुख्यमंत्री ही देंगे.

पंचायत सचिव मार्गदर्शिकाpsguider-com  का किया गया विमोचन

संभाग स्तरीय बैठक में पंचायत सचिव मार्गदर्शिका वेबसाइट का विमोचन प्रांत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत के कर कमलों से किया गया. उक्त वेबसाइट का निर्माण ग्राम पंचायत नाहरवानी के सचिव किशोर दिन्नेवार द्वारा किया गया है. संपूर्ण वेबसाइट ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल धावडे के संरक्षण में बनाई गई है. वेबसाइट का विमोचन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजपूत ने कहा कि हमारे पंचायत सचिव डिजिटल रूप से इतने सक्षम है कि वेबसाइट की कोडिंग जैसा कार्य करते हैं. यह बहुत हर्ष का विषय, और पंचायत सचिव संगठन के लिए शुभ संकेत है. कार्यक्रम में वतनसिंह धुर्वे डिंडोरी, जितेंद्र चित्रिव, नाममदेव राउत, जीवन मरावी, हरेंद्र बागड़े, सेवकराम लिल्हारे, भुवन कबीरे, देवेंद्र ठाकरे, मनोज यादव, राजेन्द्र विश्वकर्मा,माखन उइके, दीपकसिंघ धुर्वे, तिहारी सिंह कुशराम, चमन मरावी, मुकेश त्रिवेदी, अर्जुन तेलासी, सुरेश सौलखे, कंचना पारधी, साधना नगपुर, श्यामू पांचे, ज्ञानेश रोकड़े, किशोर दिनेवार, चंद्रशेखर लिल्हारे, लिखन लाल ठाकरे, गेंदसिंह परस्ते सहित अन्य सचिव शामिल थे.  


Web Title : PANCHAYAT SECRETARY GUIDE WEBSITE RELEASED AT DIVISION LEVEL MEETING OF PANCHAYAT SECRETARIES ASSOCIATION