मासूम के अपहरणकर्ता दूर के मामा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चंद घंटे में मासुम दस्तयाब

बालाघाट. 4 वर्षीय मासुम के अपहरण की खबर से चौकन्नी हुई लालबर्रा पुलिस ने चंद घंटे में ही ना केवल मासुम को सुरक्षित दस्तयाब किया बल्कि अपहरणकर्ता दूर के मामा थाना अंतर्गत बिरसोला निवासी 26 वर्षीय युवक रवि पिता कैलाश बावने को गिरफ्तार किया.  बताया जाता है कि एक साल बाद दूर के रिश्ते की बहन के घर बहेगांव गया था. जहां 31 मार्च को उसने बिस्कुट खिलाने के बहाने मासुम को अपने साथ वाहन में ले गया और फिर नहीं लौटा. जिससे चितिंत परिवार ने तत्काल ही घटना की सूचना लालबर्रा पुलिस को दी. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव घटनास्थल पहुंचे और जानकारी हासिल की. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने के बाद मासुम के सुरक्षित दस्तयाबी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि अपहरणकर्ता रवि बावने, भांडामुर्री बागदेव की तरफ दिखाई दिया है. जिसके बाद तत्काल ही लालबर्रा पुलिस, मुखबिर के बताये लोकेशन पर पहुंची. जहां से पुलिस ने आरोपी से मासुम को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया.  

लालबर्रा थाना प्रभारी का कहना है कि पूछताछ में बालिका के अपहरण की कोई ठोस वजह सामने नहीं आ सकी है, किंतु मासुम का अपहरण ही एक बड़ी चिंता का विषय था. जिसमे पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चंद घंटो में ना केवल मासुम को दस्तयाब किया बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.  इस पूरी कार्यवाही में लालबर्रा थाना प्रभारी अमित भावसार, उपनिरीक्षक गौरव शर्मा, विजयसिंह बघेल, कलशराम उईके, प्रआर. राजकपूर रंगारे, मनोज गुर्जर, आशुतोषसिंह एवं हेमंत बसेने का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : POLICE ARRESTED THE KIDNAPPER OF THE CHILD, THE POLICE ARRESTED THE UNCLE, IN A FEW HOURS.