अपूर्ण आवास की वसूली के लिए जारी होंगी आरआरसी, जिले में 349 आवास अप्रारंभ- 2827 आवास अपूर्ण

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार को नगरीय निकायों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा बैठक ली. उन्होंने महत्वपूर्ण रूप से सभी सीएमओ को निर्देश दिए है कि 20 मई तक सभी निकायों के अप्रारंभ आवासों की सूची विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत करेंगे. जिले में ऐसे 349 आवास है. साथ ही ऐसे आवास जिनकी प्रथम, द्वितीय या तृतीय किस्त जारी हो चुकी है इनके बावजूद अपूर्ण है. इसमें 2827 आवास है. ऐसे मामलों में सीएमओ आरआरसी जारी कराए. वही तहसीलदारों को भी इस मामलें में वसूली के लिए निर्देशित किया है. इसके अलावा कटंगी नगरीय निकाय में तीसरी किस्त के मामलें में निकाय को टीम बनाकर वस्तुस्थिति क्लीयर करने के निर्देश दिए है. साथ ही इस मामले में जिला पंचायत सीईओ को मूल रिकॉर्ड भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.  बैठक में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी सीएमओ से कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि कहीं भी खुले में मांस मछली का विक्रय नहीं हो. अगर बाजार की आवश्यकता है तो प्रस्ताव बनाए जाएं. साथ ही नगरों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे. सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी दिखाई नही दे इसकी परवाह हर एक सीएमओ की होनी चाहिए.

Web Title : RRC TO BE ISSUED FOR RECOVERY OF INCOMPLETE HOUSES, 349 HOUSES IN THE DISTRICT START 2827 HOUSES INCOMPLETE