श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट की नवगठित कार्यकारिणी घोषित,अजय लूनिया पुनः बने मैनेजिंग ट्रस्टी

बालाघाट. गत दिनों श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट की साधारण सभा की बैठक में वर्तमान मैनेजिंग ट्रस्टी अजय लूनिया को पुनः सर्वसम्मति से शताब्दी वर्ष प्राचीन श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने तक मैनेजिंग ट्रस्टी चुना गया.  पुनः मैनेजिंग ट्रस्टी चुने गये अजय लूनिया ने अपने निर्वाचन के पश्चात वरिष्ठजनों एवं युवाओं के बेहतर संयोजन के साथ अपनी नवीन कार्यकारिणी घोषित कर दी है.  

जिसमें अध्यक्ष बलवंत खजांची उपाध्यक्ष ज्ञानचंद कांकरिया, पदम कोचर, कोषाध्यक्ष नवीन कोचर, सह सचिव गौरव सिंगी, प्रवक्ता रोहित सुराना, कार्यकारिणी सदस्य ज्ञानचंदजी बाफना, सिद्धकरण कांकरिया, अभय सेठिया, महेंद्र सुराना, महेंद्र बोथरा,   सुरेश बाघरेचा, राजेश बाफना, कमलेश चौरड़िया, अशोक बैदमुथा, निधिष बैदमुथा, विशाल संचेती, अशोक कोचर, अभय गोलछा, निर्मल बोथरा, प्रदीप सिंगी सहित मंदिर ट्रस्ट के इतिहास में पहली बार कार्यकारिणी में श्रीमती शारदा कोटडिया एवं श्रीमती शीला संचेती को शामिल किया गया है.  इसी तरह पार्श्वनाथ भवन प्रभारी गौतमचंद खजांची, बर्तन प्रभारी निर्मल बोथरा, साज सज्जा एवं जुलूस प्रभारी प्रदीप सिंगी, गौतम कोचर, राहुल चौरड़िया, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी अभय गोलछा, रोहित गोलछा को मनोनित किया गया है.

गौरतलब हो कि पुनः मैनेजिंग ट्रस्टी के रूप में मनोनित अजय लूनिया के तीन वर्ष के कार्यकाल में बालाघाट में आयोजित ऐतिहासिक दीक्षा महोत्सव के साथ-साथ कुल 6 दीक्षाये संपन्न हुई है. आचार्य भावन श्री जिन पियुषसागर सुरीश्वरजी म. सा. का 21 साधु साध्वी भगवंतों के साथ बालाघाट में होली चातुर्मास, आचार्य भावन की पावन निश्रा में शताब्दी वर्ष प्राचीन पार्श्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ, तत्पश्चात भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्य संपन्न हुआ.   आचार्य भगवन का तीन बार बालाघाट की पुण्य धरा पर आगमन एवं अन्य अनेक उल्लेखनीय कार्य इस दौरान संपन्न कराये गये. मैनेजिंग ट्रस्टी अजय लूनिया ने विश्वास व्यक्त किया है कि समस्त कार्यों में नवगठित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा. मंदिर जीर्णोधार समिति के साथ मिलकर जल्द से जल्द भव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण करने का संकल्प भी उन्होंने दोहराया.


Web Title : SHRI PARSVNATH JAIN ANNOUNCES NEWLY FORMED EXECUTIVE OF SHWETAMBAR TEMPLE TRUST, AJAY LUNIA RE APPOINTED MANAGING TRUSTEE