अब तक जिले को मिले 727 सर्विस वोटर्स के वोट

बालाघाट. जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शनिवार को डाक मत पत्र का स्ट्रांग रूम खोला गया. ज्ञात हो कि जिले के नियमित रूप से सर्विस वोटर्स के मत लिफाफे प्राप्त हो रहे है. प्राप्त लिफाफे आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम में रखें जा रहें है. सहायक नोडल अधिकारी पीबी गजेंद्र कठाने ने बताया कि शनिवार को 25 इटीपीबीएस प्राप्त हुए है. बालाघाट जिले में अब तक कुल 727 इटीपीबीएस पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए है. जिन्हें स्ट्रांग रूम में रखें गए. इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी केसी ठाकुर, पोस्टल बैलेट सहायक नोडल अधिकारी गजेंद्र कठाने, एजी-3 विश्वेश्वर भगत तथा राजनीतिक पार्टी भाजपा से संजय अग्निहोत्री, कांग्रेस से जयदीप सिंह गहरवार, निर्दलीय रघुवीर चौहान, वैभव मर्सकोले, पोस्टमेन रक्षित डोंगरे, पीपीआईडी दिलीप कुमार श्यामकुंवर तथा आरके लोंहारे उपस्थित थे.


Web Title : SO FAR, THE DISTRICT HAS RECEIVED 727 SERVICE VOTERS VOTES.