पेट्रोल पंप डीलर के घर चोरी, आलमारी से सोने-चांदी के जेवरात और हजारो रूपए नगद चुरा ले गए चोर

बालाघाट. कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, बीते दिनो ही शहर के मध्य, दो दुकानों में चोरी की वारदात और एक दुकान में चोरी के प्रयास की घटना के बाद बीती रात्रि नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 05 स्थित महेन्द्रम कॉलोनी में चोरी की घटना ने लोगो को आशंकित कर दिया है.  कॉलोनी में निवासरत पेट्रोल पंप डीलर द्रोणकुमार डोंगरे के घर चोरो ने छत के टॉवर का दरवाजा खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया और घर में रखी आलमारी में रखे सोने के दो कंगन, दो नेकलेस, तीन अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमके, एक नथनी और एक चांदी की पायल और 40 हजार रूपए नगद की चोरी कर ली. जिसका पता पेट्रोल पंप डीलर द्रोणकुमार डोंगरे को सुबह उठने पर चला. जब द्रोणकुमार डोंगरे, सोकर उठे तो देखा कि कमरे का सामान बिखरा था. हाल के सामने का दरवाजा खुला था और ऊपर कमरे में रखी आलमारियों की चॉबी गिरी पढ़ी थी. उन्होने पत्नी को उठाया और नीचे पढ़ी आलमारी की चाबियों से आलमारियों को खोलकर देखा तो आलमारियों में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगद रूपए गायब थे. जिसके बाद तत्काल उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दी.  

पीड़ित द्रोणकुमार डोंगरे ने बताया कि घर मंे पत्नी के साथ, वह दोनो ही रहते है, रात लगभग पौने 11 बजे वह खाना खाकर सो गए थे. सुबह उन्हें घर मंे चोरी होने का पता चला. उन्होंने बताया कि चोर, रात्रि में छत से ऊपर लगे टॉवर का दरवाजा खोलकर, कमरे में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने घर में प्रवेश कर संपत्ति चोरी का अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.  


Web Title : THIEVES STEAL GOLD AND SILVER JEWELLERY AND RS 1,000 CASH FROM PETROL PUMP DEALERS HOUSE