गर्मी में जलस्त्रोत वन्यजीवों को दे रहे राहत, प्यास बुझाने से लेकर गर्मी से बचने वन्यजीव जलस्त्रोत में कर रहे अठखेलियां

बालाघाट. मई की तपिश का असर शहर से लेकर जंगलो तक है. रोजाना तापमान के बढ़ने के कारण इंसानो से लेकर जानवरों तक को गर्मी ने अहसास ने परेशान कर दिया है. प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है. ऐसे में जहां धूप भरी दोपहर में लोग घरो में कैद हो जा रहे है तो जंगलो में वन्यजीवांे भी परेशान है. ऐसे में इंसान से लेकर वन जीवों को भी पानी की बेहद जरुरत होती है.  बढ़ती गर्मी के कारण जंगलो के सूख चुके जलस्त्रोत को देखते हुए कान्हा नेशनल पार्क प्रबंधन ने वन्यप्राणियों के पेयजल के लिए जगह-जगह जलस्त्रोत बनाए गए है. जो ना केवल वन्यजीवों को इस भीषण गर्मी में ठंडक का एहसास दिला रहा है बल्कि उनके प्यास भी बुझा रहा है. कुछ वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे है, जिसमें मादा बाघ के साथ उसके शावक, कान्हा प्रबंधन द्वारा जंगलो में बनाए गए जलस्त्रोत से प्यास बुझाते ओर उसकी में नहाते तो अठखेलियां करते दिखाई दे रहे है.  बताया जाता कि मई में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए कान्हा प्रबंधन के कर्मचारियों द्वारा मिनी पानी का टैंक बनाया गया है, जिस पानी से वन्यजीव अपनी प्यास बुझाने के साथ ही पानी में रहने से उन्हें राहत मिल रही है. सोशल मीडिया में कान्हा प्रबंधन कर्मचारियों द्वारा वन्यजीवो के लिए बनाए गए, जलस्त्रोत का वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. जिसमें वन जीव कभी नहाते तो कभी अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं.


Web Title : WATER SOURCES ARE GIVING RELIEF TO WILDLIFE IN SUMMER, FROM QUENCHING THIRST TO AVOIDING HEAT, WILDLIFE PLAYING IN WATER SOURCES