जब चलते ट्रक में लग गई आग, दमकल वाहन ने पाया आग पर काबु

बालाघाट. जिले में चलते वाहनों में आगजनी की घटना में 31 अक्टूबर मंगलवार को चलते ट्रक में आगजनी एक और घटना जुड़ गई.  बताया जाता है कि कटंगी-बोनकट्टा मार्ग पर मंगलवार की शाम लगभग 7. 30 बजे एक चलते ट्रक में अचानक से पीछे से आग लग गई. जिसकी सूचना मिलते ही नगर परिषद के दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर  कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. घटनाक्रम के अनुसार जिस ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीडी 7630 में आग लगी है, उसमें सीमेंट भरा था. जिसे लेकर चालक कटंगी की ओर आ रहा था. जिसके टायर में लगी आग फैलती, इससे पहले ही ट्रक के पीछे मोटर सायकिल से आ रहे चालक ने इसकी जानकारी ट्रक से वाहन को आगे लाकर ट्रक चालक को दी. जिसके बाद ट्रक चालक ने ट्रक को वहीं खड़ा कर दिया और स्वयं को वाहन से निकालकर दूर चला गया. जिसकी जानकारी के बाद नगर परिषद के दमकल में तैनात फायर कर्मियों ने ट्रक के पिछले हिस्से में लगी आग पर काबु पाया है. हालांकि साफ नहीं है, आग कैसी लगी, वहीं ट्रक के टायर से आग लगने का यह पहला मामला है.  


Web Title : WHEN A MOVING TRUCK CAUGHT FIRE, THE FIRE VEHICLE BROUGHT THE FIRE UNDER CONTROL.